आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रिश्वत की मांग करने वालों पर होगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील त्यागी मे बताया कि आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए पैसे की मांग करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई कर्मचारी आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीएमओ आफिस में आकर करें। उन्होंने कहा कि कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरुरत नही है ये कार्ड पात्र व्यक्तियों के बनाए जाते है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 शासन द्वारा चिन्हित ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड 6 या 6 से अधिक यूनिट के है और उनके नाम आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है तब सभी श्रेणियों में पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाना जरुरी है। आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क देय नही है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point