दो पक्षों में हुए पत्थराव के मामले में दो पर शांतिभंग में कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में मामूली कहासुनी ने पत्थराव का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पत्थराव हुआ। मारपीट और पत्थराव में दोनों पक्षों की एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों पर शांति भंग में कार्रवाई की। साथ हितायत दी कि इस तरह की हरकत भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मोहल्ला कोटला सादात निवासी शादाब की पड़ोस में रहने वाले अनस से शनिवार की शाम कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पत्थराव भी हुआ। क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया। दोनों पक्षों की एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
