हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर का बुलडोजर जमकर गरजा। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई की और क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। चेतावनी के बावजूद भी दुकानदार सुनने को तैयार नहीं थे जो कि अस्थाई अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में बुलडोजर की सहायता से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सावन मास में बड़ी संख्या में शिव भक्त तीर्थ नगरी पहुंचते हैं और गंगाजल लेकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं लेकिन ब्रजघाट पर गंगा किनारे अस्थायी अतिक्रमण होने की वजह से शिव भक्तों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद शुक्रवार को नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर की अधिशासी अधिकारी मुक्त सिंह, एसआई सुभाष सिंह गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह, ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत, पुलिसबल के साथ गंगा घाट पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500