मंगलवार को नियम विरुद्ध चल रहे 38 वाहनों का चालान, आठ वाहन निरुद्ध

0
144







हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, कर बकाए, फिटनेस समाप्त, नाबालिग द्वारा संचालित ई-रिक्शा/ऑटो टेम्पो एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने मंगलवार को भी सयुक्त अभियान चलाया जिसमें 38 वाहनों का चालान एवं 4 वाहनों को निरुद्ध किया गया। निरुद्ध वाहनों को टीपी नगर में खड़ा किया गया है।अभियान ए आर टी ओ रमेश चौबे, पी टी ओ आशुतोष उपाध्याय, यातायात निरीक्षक छवि राम द्वारा सं युक्त रूप से चलाया गया। यह अभियान छिजारसी पिलखुवा एवं जनपद के अन्य स्थानों पर चलाया गया। चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन।करें। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान पूरे माह अनवरत रूप में जारी रहेगा। वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि ऐसे ई-रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है। उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा ले।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here