हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पांच प्रकरणों में एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। चितौली रोड पर स्थित गांव इटोरी में गोपाल कुमार आर्य द्वारा ग्रीन बेल्ट की भूमि को सम्मिलित कर 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, चितौली रोड पर मोहम्मद हाजी अयूब और शाहिद मंसूरी द्वारा 4000 वर्ग मीटर, शाहनवाज द्वारा 8000 वर्ग मीटर, विनोद सैनी पुत्र राजाराम सैनी और संजय मोबाइल वाले द्वारा 4600 वर्ग मीटर प्लाटिंग तथा रजिस्ट्री कार्यालय के पास आस मोहम्मद पुत्र नूर अहमद गुड्डू व देवेंद्र आरती द्वारा 2700 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता महेश चंद्र उप्रेती व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
घर पर तैयार होने के लिए बुलाएं मेकअप आर्टिस्ट: 8218124225