हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर शनिवार को एआरटीओ तथा यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ रही ई-रिक्शाओं तथा ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की और कुछ को सीज भी कर दिया। इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही। कुछ ई-रिक्शा तथा ऑटो चालकों ने तो अपना रास्ता ही बदल लिया।
दरअसल 1 अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, उप निरीक्षक ओंकार सिंह सहरावत ने अन्य यातायात कर्मियों के साथ हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित लज्जापुरी के सामने सड़क पर अवैध रूप से दौड़ रही ई-रिक्शाओं तथा ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया और जुर्माने के साथ-साथ सीज की भी कार्रवाई की गई।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
