कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हापुड़ में सम्मान पाकर हुए गदगद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह में हापुड़ की प्रमुख स्थानीय विभूतियों के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का हापुड के नागरिकों ने दिल खोलकर सम्मान किया।आचार्य का एम० एस० हेरिटेज स्कूल के चैयरमेन राम किशोर त्यागी, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० मरगूब त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी दयावती ला कालिज बनखंडा के संस्थापक सोविन्द्र त्यागी विजडम पब्लिक स्कूल धनौरा के चैयरमेन संजीव त्यागी, गायत्री परिवार के सुधीर त्यागी,बाल कल्याण समिति व दिनेश विद्यापीठ के चैयरमेन अभिषेक त्यागी, युवा कवि विकास विजय सिंह त्यागी,विनय प्रकाश त्यागी बीजेपी के हेमंत त्यागी प्रदीप त्यागी रितिक त्यागी आदि ने पीठाधीश्वर को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कल्कि धाम पीठाधीश्वर ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था की टीम को कल्कि धाम आने के लिए आमंत्रित किया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
