आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बंगला देश जाने को कहा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को हापुड़ में कहा कि संभल जाने की जिंद पर अड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बंगला देश जाकर पीड़ित हिंदु परिवारों से भी मिलना चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम बुधवार को गाजियाबाद से हापुड़ होकर संभल जा रहे थे वह कुछ देर के लिए छिजारसी टोल प्लाजा पर रुके और पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की राहुल गांधी संभल जाने की जिंद पर क्यों अड़े है। इस पर उन्होंने कहा कि संभल में पूरी तरह शांति है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी थोड़ा समय निकालकर बंगला देश भी जाए। बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है। बंगला देश के हिंदु पीड़िता परिवारों से मिले। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम रवाना हो गए।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523