हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शरीफाबाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम रितिक पुत्र शिवदत्त उर्फ कलुआ निवासी शरीफाबाद बहादुरगढ़ है जिससे पुलिस ने ब्लेड और पेन कटर को बरामद किया है।
आपको बता दे कि गांव शरीफाबाद निवासी विधवा महिला दिनेश देवी पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसके बाद बेहोश हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया।