फर्जी दस्तावेजों से शादी पंजीकृत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिजनों ने उसकी बेटी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाजियाबाद में उप निबंधक कार्यालय में विवाह पंजीकृत करा दिया। उन्होंने आपत्ति लगाकर बेटी का विवाह पंजीकरण निरस्त कराया और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एक व्यक्ति 16 अक्टूबर 2024 को गांव की रहने वाली एक युवती को अपने साथ ले गया। नशीला पदार्थ पिलाकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए जिसके माध्यम से उप निबंधक कार्यालय गाजियाबाद में जाकर विवाह पंजीकृत करा लिया। उसके बाद आरोपी पीड़िता को गांव में घर के पास छोड़कर चला गया। होश आने पर युवती ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

