VIDEO: हापुड़: बस ने दो गाड़ियों को मारी टक्कर, 6 घायल

    0
    483







    जनपद हापुड़ में उस समय नेशनल हाइवे-9 पर चीख पुकार मच गई जब एक डग्गामार बस ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार शाम थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला की है जहां एक बस ने बुलेरो कार समेत दो गाड़ियों में टक्कर मारदी। टक्कर के बाद बुलेरो कार हाइवे से उतर गई। हादसे के दौरान छह लोगों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कराया।

    Holi Offer: घर खरीदने के साथ पाएं एक साल का किराया:




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here