हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन के पास एलिवेटेड रोड पर एक कार का टायर अचानक फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कई बार टकराई। कार में सवार तीन छात्र बाल-बाल बच गए। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से कार को हटवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उनका बेटा दिवाकर त्यागी सोमवार की शाम गाजियाबाद के डासना में स्थित एक कॉलेज में पढ़ता है जो कि अपने दो दोस्तों के साथ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव लखन के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी का पिछला टायर फट गया जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार-पांच बार दोनों तरफ डिवाइडर से टकराई। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। सड़क हादसे के दौरान स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को हटवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093