एबीवीपी ने सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह का किया आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हापुड के कार्यकर्ताओ ने गढ़मुक्तेश्वर में सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष में सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर इकाई के कार्यकर्ताओं के सामाजिक समरसता दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम गार्डन गढ़मुक्तेश्वर में सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए जिस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरेंद्र तेवतिया, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मनोज वाल्मीकि, प्रदेश सहमंत्री अर्जुन बटार, आशीष कजानिया, तुषार भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो स्वच्छ भारत का स्वपन देखा गया था। उसको साकार करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सफाई कर्मचारियों की रही है। मनोज वाल्मीकि ने सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया कि सफाई कर्मी ही स्वच्छ भारत अभियान की रीड की हड्डी है। मुख्य वक्ता अर्जुन बटार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के हितों के लिए काम करने के साथ-साथ राष्ट्र व समाज के लिए भी अपनी भूमिका निभाने का काम करती है। मुख्य रूप से आशीष कजानिया, तुषार भारद्वाज,नितिन पुनिया,तुषार ढ़िकोलिया,ध्रुव,निखिल हांडा आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
