हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कर्ज वसूलने वाले व सूदखोरों से तंग हापुड़ के टिम्बर, प्लाई वुड़ व्यापारी राजीव कंसल की सोमवार को गोली लगने से हुई मौत के जिम्मेदार चार व्यापारी फरार है और पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि शिवपुरी के राजीव कंसल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांव लोधीपुर में स्थित व्यापारी क गोदाम में हुआ। पुलिस ने मौके से तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
व्यापारी राजीव कंसल की मौत के लिए मृतक के पिता पूनरमल ने हापुड़ के चार व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस रिपोर्ट में योगेश दलाल, मनीष, हेमचंद सर्राफ, संजीव कृष्ण को नामजद कराया है।
आरोपियों पर आरोप है कि चारों व्यापारी, मृतक व्यापारी पर कर्ज व सूद वसूलने के डराते व धमकाते थे, जिससे आहत होकर उसने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस गोदाम पर कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जूटी है।
Mummy’s Kitchen : लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941
