हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों को डीएपी एनपीके की कमी ना हो इसके चलते कृषि विभाग ने स्टॉक पूर्ण करने की तैयारी शुरू कर दी है। आलू और सरसों की बुआई का समय शुरू हो चुका है। वहीं चंद दिनों के बाद गेहूं की बुआई भी शुरू हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में करीब 746 टन डीएपी जिले में पहले से ही मौजूद थी। इसी बीच बुआई के समय को देखते हुए 1257 टन डीएपी अतिरिक्त मंगा ली गई है। इस समय करीब 2000 टन डीएपी मौजूद है। इसके अतिरिक्त 1500 टन एनपीके और 1,000 टन यूरिया जिले में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि वह जमीन के आधार पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएं।