हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क हादसों में कुत्तों को बचाने के लिए नगर की संस्थ voice of stray animals हापुड़ ने एक अनोखी पहल शुरु की है।
संस्था के पदाधिकारी कुत्तों को रात में भोजन तो खिलाते ही हैं, अब सड़क हादसों में बेमौत मारे जाने वाले कुत्तों को बचाने की भी मुहिम चलाई है। वे रात को निकलते है और सड़क किनारे घूमने वाले कुत्तों को पकड़ कर उनके गले में चमकीले कालर बांध देते हैं, जो वाहन की लाइट पड़ते ही चमक उठते हैं। संस्था ने लोगों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया है।
अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप

