हापुड़,सीमन (ehapurrnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल के जंगल में करीब 12 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर ने जंगल में घास चर रही एक बकरी पर हमला कर दिया। मामला सोमवार का है जब जंगल में एक युवक बकरी चरा रहा था। इसी दौरान एक अजगर ने बकरी को अपने चंगुल में लेकर घायल कर दिया। युवक के शोर मचाने पर कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए और बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया, जिसमें अजगर भी घायल हो गया। इस बीच बकरी की मौत हो गई। वहीं अजगर निकलने की सूचना पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने जैसे तैसे कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान छोड़ दिया।
हापुड़ में पहली बार खरीदें सर्वाइकल और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए Specially Design गद्दे एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ: 8449620229
