जैन तीर्थकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर आदिनाथ विधान पाठ आयोजित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): रविवार को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर आदिनाथ विधान पाठ का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या मे जैन भक्तो ने विधान पाठ मे बैठकर श्रद्धांपूर्वक पूजा अर्चना की। विधान पाठ को हस्तिनापुर से आए जैन विद्धान विवेक जैन शास्त्री ने सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म मे 24 तीर्थकर हुए हैं,भगवान आदिनाथ जिन्हे ऋषभदेव भी कहा जाता है जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर हैं आज उनका जन्म कल्याणक है। जैन धर्म के तीर्थकरो ने घोर तप, साधना कर तीर्थकर का पद प्राप्त किया उन्होंने विश्व को शान्ति, अहिंसा, सत्य, संयम, त्याग, भाईचारे का संदेश दिया। आज विश्व मे बढ रहे असंतोष, आतंकवाद, अराजकता, अहिंसा का समाधान जैन धर्म के सिद्धांतो को ही अपनाकर सम्भव है।जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, सुखमाल जैन, अनिल जैन क्राकरी वाले, सुशील जैन, राजीव जैन, सुरेश चन्द जैन, विकास जैन, विनोद बाला जैन, बबीता जैन, राजबाला जैन, शकुन्तला जैन, नेहा जैन, कविता जैन, अर्चना जैन, नीरज जैन, प्ररेणा जैन, संजय जैन, ममता जैन, अलका जैन, सुनीता जैन, मेघा जैन, नमन जैन, राकेश जैन, तनिष्क जैन, आकाश जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन,रेखा जैन, राजेश जैन, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, पुलकित जैन आदि उपस्थित हुए।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

