जनपद हापुड़ निवासी युवक की गुलावठी में सड़क हादसे के दौरान मौत
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर कोटला निवासी 24 वर्षीय शाहनवाज पुत्र रईस की बीती रात बुलंदशहर के गुलावठी में सड़क हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। जैसे ही शाहनवाज गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कुरली भटोना की पुलिया पर पहुंचा तो उसकी बाइक की ट्राली से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। शाहनवाज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शाहनवाज दो बच्चों का पिता था जो कि शुक्रवार बाइक पर सवार होकर नोएडा से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था। अंधेरा होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली शाहनवाज को दिखाई नहीं दी और बाइक सीधे ट्रॉली में जा घुसी। सड़क हादसे के दौरान शाहनवाज की दर्दनाक मौत हो गई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
