नमाज पढ़ने जा रहे युवक पर हमला, सीसीटीवी में कैद मामला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान में नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद, छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला कोटला मेवतियान के रहने वाले भूरे पुत्र मौसम का विवाद पड़ोस के ही निवासी वसीम पुत्र सुक्का से चल रहा था। शुक्रवार 9 नवंबर को युवक जुमे की नमाज के लिए घर से निकला। तभी मस्जिद के पास पहुंचने पर वसीम एक चिकन शॉप पर बैठा हुआ था जिसके बाद वसीम पीड़ित को देखकर गाली गलौज करने लगा। जब विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी वसीम समेत पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457