गढ़मुक्तेश्वर के गांव का युवा होगा सीलमपुर दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से आप का प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव टोडरपुर के युवा जुबैर चौधरी को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा से गांव टोडरपुर में खुशी का माहौल है और मिठाई वितरित की गई है।

बता दें कि आप के मुखिया ने मनीष सिसौदिया के साथ जुबैर चौधरी को दिल्ली राजनीति में मैदान में उतारा है। दोनों की जनपद हापुड़ के निवासी है। गढ़ क्षेत्र के युवा नेता को आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में पैतृक गांव के लोगों ने मिठाई बांटी। मूलरूप से गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव टोडरपुर में रहने वाले युवा नेता जुबैर चौधरी को आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों वाली अपनी पहली सूची में स्थान दिया है। जुबैर चौधरी को सीलमपुर सीट पर प्रत्याशी बनाते हुए पार्टी ने मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया है। जुबैर के पिता मतीन चौधरी दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार होते हैं, जो सीलमपुर सीट पर तीन बार विधायक निर्वाचित होने के साथ ही दिल्ली प्रदेश में वक्फ बोर्ड के चैयरमैन भी रहे थे। जुबैर चौधरी की पत्नी दिल्ली नगर निगम में पार्षद हैं। वर्ष-2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

