
फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आए युवक की हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
मामला रविवार की दोपहर का है जब करीब 3:00 बजे पिलखुवा के मौहल्ला सदीकपुरा निवासी समीर पुत्र चमन कृष्ण गंज के पास रेलवे पटरी के नजदीक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल में व्यस्त होने के कारण पीछे से तेज गति से आ रही ट्रेन की आहट उसे सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। युवक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें हैं जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























