
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी ट्राली की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार घायल हो गया जिसे आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जो फिलहाल सरस्वती में भर्ती है जिसका उपचार जारी है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है जब केशव पारीक पुत्र पुत्र अनुज पारीक निवासी प्रभा विहार हापुड़ अपनी स्कूटी पर सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह हापुड़ की दिल्ली रोड पर सेंचुरी के गेट नंबर 1 के सामने पहुंचा तो सड़क किनारे खड़ी ट्राली की चपेट में आने से वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद वह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।























