
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले के पास स्थित रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की जेब में रखा मोबाइल भी पुलिस को मिला है।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की शाम का है जब पिलखुवा के सर्वोदय नगर मोहल्ले में एक युवक रेलवे लाइन पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था। जैसे ही हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही ट्रेन युवक के पास पहुंची तो उसने मोबाइल जेब में रखा और ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने युवक की जेब से मोबाइल बरामद कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
























