अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

0
73
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित एनएच-9 पर रविवार को सड़क पार कर रहा युवक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय दीपक शर्मा निवासी गांव रसूलपुर बहलोलपुर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि रविवार की सुबह एक युवक एनएच-9 पर राजा जी हवेली होटल के पास किसी काम से आया था। जैसे ही युवक सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वहां मौजूद राहगीरों ने युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700