प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बायलर का ब्लेड बदलने के दौरान कामगार की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी 26 वर्षीय रामवीर गाजियाबाद के वेबसिटी थाना क्षेत्र के गांव पूठी स्थित एग्रो इंडिया लिमिटेड में कामगार था जिसकी बॉयलर का ब्लड बदलने के दौरान मशीन में फंसकर मौत हो गई जिसने भी इस दृश्य को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। परिवार में कोहराम मचा है।
मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास पूठी रोड पर प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री है। मामला बुधवार का है जब रामवीर मशीन के ब्लड को ठीक कर रहा था। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बॉयलर मशीन को चालू कर दिया जिसके कारण रामवीर मशीन में फंस गया और उसकी मौत हो गई। रामवीर की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता नेमपाल सिंह ने बताया कि रामवीर डेढ़ साल से प्लास्टिक के दाना बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। रामवीर की शादी दो वर्ष पहले ज्योति से हुई थी। शादी के बाद उसकी एक सात महीने की बेटी है। रामवीर की मौत से परिवार में शोक की लहर है। वहीं वेबसिटी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586