हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हाईवे किनारे खड़े होकर उल्टी कर रही महिला को गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
48 वर्षीय तहसीना बेगम निवासी केशव नगर बाजपुर उत्तराखंड अपने बेटे साजिद के साथ बुलेट पर सवार होकर उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह स्याना चौपला पहुंची तो तहसीना की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके चलते सड़क पर उतर कर वह उल्टी करने लगी। तभी मुरादाबाद की ओर से आई एक अज्ञात कार ने तहसीना बेगम को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में खुल गया है QUIRKO’S CAFE N RESTO: 7895153497