
ससुरालियों के अत्याचार से महिला कोमा में गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला पर ससुराल पक्ष के लोगों ने अत्याचार किया जिससे उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला भी गंभीर हालत में है जो कोमा में चली गई। मामले की जांच जारी है।
मुस्कान पुत्री सिराजू का निकाह की 7 फरवरी 2022 को हुआ था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग महिला पर लगातार अत्याचार कर रहे थे। आरोपियों ने महिला और उसके अजन्मे शिशु पर भी हमला किया जिससे महिला कोमा में चली गई और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि दामाद ने 5 अगस्त 2025 को तलाक का नोटिस भेज कर धमकियां दी थी। पुलिस ने राजा इदरीसी, फेमीदा, अनीस, हसीन और हारुन पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं महिला का मेडिकल कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
99 स्टोर से दिवाली उपहार खरीदे 99/- रुपए में: 8191820867
























