कष्ट दूर करने के नाम पर महिला के साथ टप्पेबाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में टप्पेबाज लोगों के साथ ठगी करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। टप्पेबाजों ने अब सामान खरीदने बाज़ार जा रही एक महिला को सम्मोहित कर उसके बेटे के कष्ट दूर करने की बात कह कर उसके साथ टप्पे बाजी की और कानों के कुंडल उतरवा कर फरार हो गए। इतना नहीं वह बेहोश हो गई जिसने होश आने पर शोर मचाया। तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बुधवार का है जब तीन टप्पेबाज देव नंदिनी अस्पताल के सामने खड़े थे। उन्होंने भीम नगर निवासी नीतू को अपना निशाना बनाया और बेटे के कष्ट दूर करने की बात कह कर उसे सम्मोहित कर लिया और कानों के कुंडल उतरवा लिए और वह फरार हो गए। जब महिला को होश आया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। उसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
