आवारा कुत्तों के झुंड ने किया महिला पर हमला

0
45








आवारा कुत्तों के झुंड ने किया महिला पर हमला

हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्क जा रही महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। महिला को तीन जगह काटकर घायल कर दिया। महिला को काफी ज्यादा चोट आई है. महिला इस दौरान घायल हो गई जिसने अधिकारियों को जीभर कर कोसा।
हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर निवासी नितिन गुप्ता ने बताया कि उसकी भाभी नीलम गुप्ता गुरुवार की सुबह पटेल नगर चौराहे से आगे पतली गली के अंदर बने पार्क में जा रही थी। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला के कपड़े खींचकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान उन्हें तीन जगह पर काटा। जमीन पर गिरने के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। कुत्तों के हमले के दौरान महिला ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया। आसपास मौजूद लोग लाठी-डंडे लेकर महिला को बचाने के लिए पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पटेल नगर के साथ-साथ हापुड़ के श्रीनगर, शिवपुरी, जवाहरगंज आदि इलाकों में कुत्तों का जबरदस्त आतंक है लेकिन जिम्मेदार न जाने क्यों कुत्तों को पकड़वाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here