
गोबर लेकर जा रही महिला की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट के पास किठौर रोड पर पैदल जा रही एक महिला की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मामला गुरुवार की सुबह का है जब गांव शाहपुर जट्ट में एक महिला शमशीदा पत्नी नजीर गोबर लेकर जा रही थी। तभी किठौर की ओर से आ रही टाइल्स से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया। साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























