
पैदल जा रहे ग्रामीण को कार ने मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के ततारपुर पुलिस चौकी के पास पैदल जा रहे युवक को अनियंत्रित गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर फरार चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
हरियाणा के करनाल जिले के रामवीर ने बताया कि उसका 30 वर्षीय भाई नंदला खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम करके स्वजन का पालन पोषण करता आ रहा था। तीन नवंबर को नंदला देहात थाना क्षेत्र की ततारपुर पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी सामने से गलत दिशा में आ रही अनियंत्रित कार के चालक ने भाई को टक्कर मार दी जिससे उसका भाई नंदला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में वह वेंटिलेटर पर है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386

























