
सिरे से लदा केंटर पलटा, चालक-परिचालक चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव ट्याला के पास सिरे से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान टैंकर में लदा सिरा सड़क पर बिखर गया। बताया जा रहा है कि चालक और परिचालक हादसे के दौरान मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का हाल जाना। मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है जब सिरे से लदा एक कैंटर जैसे ही गांव ट्याला के पास पहुंचा तो चालक ने कैंटर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद टैंकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान उसमें लदा सिरा सड़क पर बिखर गया जबकि चालक व परिचालक घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731



























