
जम्मू कश्मीर से बिहार जा रहा सेब से लदा ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में बुधवार को सेब से लदा एक ट्रक धनोरा कट के पास मेरठ-बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई और ट्रक में लदी सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। सूचना पर देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक का हाल जाना। मौके पर चिकित्सक की मदद से चालक का उपचार कराया और मार्ग को क्लियर कराया जिससे यातायात सुचारु हुआ।
जानकारी के अनुसार एजाज अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी पखारपुरा जिला बदगवा जम्मू ट्रक लेकर जम्मू कश्मीर से बिहार जा रहा था। ट्रक में सेब लदे थे। जैसे ही वह मेरठ बाईपास पर धनौरा कट के पास पहुंचा तो अचानक किसी कारण ट्रक पलट गया। इस दौरान चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया जिसका मौके पर उपचार कराया गया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























