हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मुर्गी के दाने से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ऐसे में मुर्गी के दाने से भरे कट्टे सड़क पर बिखर गए। पास ही खड़ी एक स्कूल बस इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के दौरान ट्रक डिवाइडर पर पलट गया। लोगों ने चालक और परिचालक को बाहर निकाला जिन्हें मामूली रुप से चोटें आई हैं।
मामला बुधवार की देर रात करीब दो बजे का है जब मुर्गी के दाने से भरे 700 कट्टे एक ट्रक में भरकर जा रहे थे। यह ट्रक रुद्रपुर से हापुड़ आ रहा था। जैसे ही बाबूगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर ट्रक पहुंचा तो अंबेडकर चौराहा पर मूर्ति के सामने यह ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया।
इस दौरान काफी तेज आवाज आई। ट्रक में लदे कट्टे सड़क पर बिखर गए जिनमें से मुर्गी दाने के कुछ कट्टे भी फट गए। आनन-फानन में सूचना पाकर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चालक परिचालक को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को सीधा कराया। हादसे के दौरान ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया जो कि डिवाइडर पर पलट गया। वहीं सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल बस हादसे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई जो कि एक खंभे से जा टकराई। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया।