
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में शनिवार को सोना पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर पर एक निजी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। यात्रियों से भरी बस में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दो को रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शनिवार की सुबह का है जब फ्लाईओवर पर प्लाईवुड से लदे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में ट्रक चालक तुलसार सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी बदनोर जिला भीलवाड़ा राजस्थान के हाथों में काफी ज्यादा चोट आई जबकि बस चालक मोहम्मद रफीक पुत्र कासिम निवासी जयपुर के पैरों में गंभीर चोटे हैं। बस में सवार यात्री शुभम पुत्र रमेश निवासी जयपुर, रविंद्र सिंह जाला पुत्र आनंद सिंह जाला निवासी महिपालपुर और बस परिचालक भी दौरान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दो को रेफर किया गया है। सड़क हादसे के दौरान ट्रक में रखा प्लाईवुड सड़क पर बिखर गया और बिजली का एक खंभा टूट कर गिर गया। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























