हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की सड़कों पर हजारों ट्रैक्ट्रर ट्रालियां मौत को दावत देती घूम रही है, जो परिवहन के मानकों को भी पूरी नहीं करती। ये वाहन कभी भी किसी हादसे का शिकार हो सकते है, जो जान लेवा सिद्ध होंगे।
तस्वीर आप एक ट्रैक्टर ट्राली को देख रहे है। इस वाहन ओवर लोड भूसा भरा है जिस पर वाहन न तो वाहन नम्बर है और न ही रिफ्लेकटर लगा है। भूसे से लदे ओवर लोडिड वाहन को कोई नौसीखिया चला रहा था, जो ओवरब्रिज से टकराते ही वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। यह हादसा कुचेसर चौपला के पास ओवर ब्रिज है। क्या परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई एक्शन लेगा।