राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,22,582 मामले हुए निस्तारित










राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,22,582 मामले हुए निस्तारित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ के कुशल निर्देशन में 13.12.2025 को अजय कुमार सिंह प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घघाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घघाटन कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह बावा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़, पीयूष पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़, विपिन कुमार द्वितीय,अपर जिला जज-प्रथम, हापुड़, हनी गोयल, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, सौरभ कुमार वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव ,अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम),प्रथम हापुड़, यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय अपर जिला जज द्वितीय,हापुड़, मिताली गोविंद राव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, हापुड़, विरेश चन्द्रा, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय द्वितीय तथा समस्त न्यायालयों के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण, लक्ष्मी नारायण उपाला, रीजनल मैनेजर, केनरा बैंक हापुड़, रचना सरोहा, रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, राजीव गुप्ता मुख्य प्रबन्धक (एल0डी0एम) केनरा बैंक हापुड़, श्री शीशपाल सिंह, मैनेजर लीड बैंक, हापुड़ एवं, बार अध्यक्ष, संजय कंसल व सचिव, विरेन्द्र सैनी एवं विद्वान अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारीगण तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।

      माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो मामले निस्तारित होते है उसमें दोनों पक्षकारों की जीत होती है एवं किसी का नुकसान नहीं होता है व उपस्थित होने वाले समस्त वादकारीगण/प्रतिवादकारीगण एवं अन्य समस्त लोगों के स्वास्थ्य जाचं हेतु जनपद न्यायालय हापुड़ में बी0पी0/शुगर की निःशुल्क जाचं हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त लोग अपनी शुगर एवं बी0पी जाचं निःशुल्क करा सकते है एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन किये जाने हेतु जनपद हापुड़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण एवं समस्त वादकारी व पत्रकार बन्धु का आभार व्यक्त किया गया। 

      इस संबंध में मंच का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ श्री हनी गोयल द्वारा किया गया एवं समस्त अधिकारीगण का स्वागत श्री शीशपाल, मैनेजर लीड बैंक (केनरा बैंक) द्वारा किया गया। इसी क्रम में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा  222582 वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में माननीय जिला जज महोदय अजय कुमार सिंह प्रथम द्वारा 2 वादों का निस्तारण किया गया। श्री पीय़ूष पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, हापुड़ द्वारा 53 वादों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 16 जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु न्यायालय कक्ष से विदा किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा द्वारा 32 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 49,30,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज प्रथम, हापुड श्री विपिन कुमार द्वितीय द्वारा 242 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 28,000/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष (एससी/एसटी)अधिनियम, श्री हनी गोयल द्वारा 4 वादों का निस्तारण किया गया एवं मु0 500/- रु0 का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष पोक्सो अधिनियम, हापुड, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया एवं 21,500/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 5 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 1,000/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया एवं 27,00,000/- रु0 का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, मिताली गोविंद राव द्वारा 7 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सौरभ कुमार वर्मा द्वारा 2555 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,11,930/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। डा0 ब्रह्मपाल सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ द्वारा कुल 568 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 1,54,000/- रु0 का सेलटमेंट किया गया एवं रु0 11,710/- का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्रीमति साधना कुमारी गुप्ता, सिविल जज (सी0डि0) प्रथम, हापुड़ द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 62,640/- रु0 की बाबत उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। श्री असगर अली, सिविल जज (सी0डि0), द्वितीय, श्री असगर अली प्रथम द्वारा 32 वादों का निस्तारण किया गया। अपर सिविल जज (सी०डि) प्रथम, श्री आदित्य जायसवाल द्वारा 37 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 3,00,000/-रुपये का सैटलमेंट किया गया एवं मु0 850/- रु अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री सुनील शेखर, अपर सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय द्वारा  34 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 1650/-रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया एवं रु0 10,00,000/- का सेटलमेंट किया गया। सिविल जज (सी0डि0), एफ.टी.सी, श्रीमति सौनाली रत्ना द्वारा 174 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 10,21,000/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं 7,450/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय, हापुड श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, हापुड़  श्रीमति प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 169 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 3,00,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु० 4,620/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर श्रीमति पारुल कुमारी द्वारा 166 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 9,30,000/- रूपये का सेटलमेंट किया एवं मु० 1710/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 162 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 35,000/- रूपये का सेटलमेंट किया एवं जिसमें मु० 7,440/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना श्री दीपक गौतम द्वारा 26 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 300/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय, द्वितीय सुश्री साधना सिंह द्वारा  59 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 16,17,410/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 6,900/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया।

      मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रकार जनपद हापुड़ के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 4472 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 1,30,32,205/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं विभिन्न बैंकों द्वारा नियत 7836 वादों में से विभिन्न प्रकार के प्री-लिटिगेशन 346 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकंन 6,70,04,000/- रूपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया जिसमें 1,39,28,000/- रुपये की धनराशि नगद प्राप्त हुई। जनपद के राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के 217764 मामलों का निस्तारण किया गया।

      इस प्रकार जनपद में कुल 222582 (दो लाख बाईस हजार पांच सौ बय्यासी) मामलों का निस्तारण कर अंकन 8,03,89,680/- रूपये (आठ करोड़ तीन लाख नवासी हजार छः सौ अस्सी रु  मात्र ) का सेटलमेंन्ट किया गया।

      मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार वर्मा ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक, पुलिस व बैंक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।

Admission open (2025-26)

S.A International School

Call- 9258003065

Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com








  • Related Posts

    एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस

    🔊 Listen to this एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवकी कन्या प्राइमरी स्कूल में बच्चो ओर अध्यापकों के साथ…

    Read more

    महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

    🔊 Listen to this महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ के द्वारा फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में गणतंत्र दिवस…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस

    एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस

    महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

    महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

    गणतंत्र दिवस पर शिक्षा का जनसंवाद, सहभागिता से सशक्त समाज

    गणतंत्र दिवस पर शिक्षा का जनसंवाद, सहभागिता से सशक्त समाज

    बाबूगढ़ थाने में गणतंत्र दिवस मनाया

    बाबूगढ़ थाने में गणतंत्र दिवस मनाया

    पिलखुआ में कांग्रेसियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

    पिलखुआ में कांग्रेसियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

    हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

    हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया गणतंत्र दिवस
    error: Content is protected !!