
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहा से बाइक सवार युवक-युवती ने भीख मांगने वाले तीन साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
मूल रूप से कासगंज जिला निवासी हसीना ने बताया कि वह काफी समय से हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहती है। वह, उसका बड़ा बेटा मोहब्बत और तीन साल का छोटा बेटा हारून तहसील चोपला के आसपास भीख मांगने का काम करते हैं। शुक्रवार की देर शाम मोहब्बत और हारुन तहसील चोपला पर भीख मांग रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए युवक-युवती चिप्स दिलाने की बात कह कर मोहब्बत और हारुन को बाइक पर बैठा लिया। कुछ देर यहां वहां घूमने के बाद उन्होंने चिप्स दिलाए और मोहब्बत को वापस तहसील चौपला पर छोड़ दिया और हारुन को साथ लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की छानबीन कर रही है।























