
हापुड से आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु लखनऊ रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आपदा मित्रों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु एस०डी०आर०एफ० कैम्प लखनऊ को रवाना किया।
जनपद हापुड़ से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में चयनित किए गए आपदा मित्रों को एसडीआरएफ कैंप में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा मित्रों को आपदा की प्रत्येक स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए सक्षम बनाना है।
जिला आपदा विशेषज्ञ गजेन्द्र सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के दौरान आपदा मित्रों को बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, आकाशीय बिजली, सड़क दुर्घटना, औद्योगिक हादसे तथा अन्य प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से निपटने की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसमें खोज एवं बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया, राहत सामग्री का वितरण, भीड़ प्रबंधन तथा आपातकालीन संचार व्यवस्था से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल रहेगा।
इसके साथ ही विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें और क्या न करें से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी जाएगी। आपदा की स्थिति में स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अफवाहों से बचने, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने तथा प्रभावित नागरिकों को सही मार्गदर्शन देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। एसडीआरएफ के अनुभवी एवं प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा आपदा मित्रों को मॉक ड्रिल एवं फील्ड अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आपदा मित्र जनपद में किसी भी आपात स्थिति के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यह प्रशिक्षण जनपद की आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आमजन में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























