सिकंदरपुर काकोड़ी में आयोजित होली टूर्नामेंट समारोह में लगी भीषण आग से मची भगदड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर भीषण आग लग गई जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और समस्त स्थल पर लगे टेंट आदि को अपनी चपेट में ले लिया। जो जल कर राख हो गया। सूचना पर दमकल विभाग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार की दोपहर बाद का है जब गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में होली के टूर्नामेंट को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस अवसर पर ढोल-नंगाड़े आदि बजते हैं, इस समारोह में आस-पास के गांवों से हजारों ग्रामीण शामिल हुए हैं। तभी किसी कारण अचानक समारोह स्थल पर लगे टेंट में आग लग गई जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना पर दमकल विभाग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा ने बताया कि गन्ने की खोई में जनरेटर से निकली चिंगारी से आग लगी है। जिसके चलते यह अग्निकांड हुआ है। इस हादसे में जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
