सड़क पर आया छह फीट लम्बा अजगर
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात सड़क पर अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान यातायात भी अवरुद्ध हो गया। थोड़ी देर बाद अजगर झाड़ियों में चला गया।
वायरल वीडियो कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के धौलाना रोड सब्जी मंडी के पास का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है की अजगर प्रति दिन रात्रि 8 बजे का लगभग निकलता है और सड़क पर घूमने के बाद वापस जंगल में चला जाता है। अजगर को देख कर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह अजगर एक कुत्ते को भी अपना निवाला बना चुका है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
