
तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कोटा हरनाथपुर में तेंदुए की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण व वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि वन विभाग की टीम फिलहाल पदचिन्हों की तलाश कर रही है। पदचिन्हों की जांच के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह अकेले खेतों व जंगलों में ना जाएं और पल-पल की गतिविधि पर निगाह बनाए रखें और वन विभाग को सूचना देते रहें।
ग्रामीणों ने दावा किया कि बुधवार को उन्होंने क्षेत्र में तेंदुआ देखा जिसने हमला भी किया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जो मामले की जांच कर रही है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























