
दो पक्षों में हुए विवाद के आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में हुए दो पक्षों में विवाद के मामले में टकराव के आरोपी अबूजर पर पुलिस ने ₹20,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस संबंध में जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए हैं और गांव वालों को मामले से अवगत कराया है।
ज्ञात हो कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर के रहने वाले देवकरण अपने परिजनों के साथ नगरकोट माता के दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान उनके रिश्तेदार घर पर आए थे। शनिवार की शाम रिश्तेदार सागर और प्रिंस खेतों में पेशाब करने गए जहां अबूजर ने अपने भाई उबैद, जमालु और रोहित के साथ मिलकर उन पर डंडों से हमला किया जिससे वह गंभीर से घायल हो गए। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव किया और घर में घुसकर हमला किया। पुलिस के पहुंचने पर भी मारपीट हुई। अबूजर पर पुलिस ने ₹20,000 का इनाम घोषित किया है। इस संबंध में बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव में नोटिस चस्पा किया है।
आसान किस्तों पर खरीदें एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव: 9536777474

























