हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तराखंड के काशीपुर में 14 से 18 अगस्त तक चल रही 13वीं मॉडर्न पेंटाथला न चैंपियनशिप 2024 में हापुड़ जिले के मास्टर एथलीट एवं सचिव हापुड़ जिला तैराकी संघने मास्टर B वर्ग के ट्रायथल इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त उत्तर प्रदेश का खाता खोला जिसमे 1800 मीटर दौड़ना, 100मीटर तैरना एवम 15 शूट करना होता है।
गुरुवार को श्री राय बायथल इवेंट जिसमें 1200 मी दौड़ना, 100 मी तैरना और फिर 1200 मी दौड़ना होता है, में प्रतिभाग करेंगे। उम्मीद हैं उत्तर प्रदेश के लिए मेडल जीतेंगे। उनके इस उपलब्धि पर खेल से जुड़े तमाम दिग्गज पंकज अग्रवाल, डॉ आनंद प्रकाश अध्यक्ष हापुड़ जिला तैराकी संघ राजीव वर्मा, बनर्जी भारती, रमेश चंद्रपाल ,सुधीर शर्मा गौरव आदि ने बधाई दी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700