रैन बसेरा में एक शरणार्थी की मौत, पेट में मिली शराब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा संचालित एक रैन बसेरे में शुक्रवार की सुबह एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। मृतक की पहचान नरेश पुत्र सरनी निवासी हापुड़ के रुप में की गई है। एक सरकारी प्रैस नोट के अनुसार चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के फेफड़ों में पस एवं पेट में अधिक मात्रा में शराब पाई गई है। विसरा सुरक्षित रखा गया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878