हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी को उत्तराखंड के हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न योजनाएं तैयार की जा रही हैं। क्षेत्र को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने 75 करोड रुपए की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी है। योजना को स्वीकृति मिलने के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजघाट में आगमन के दौरान तीर्थ नगरी के विकास करने के निर्देश दिए थे जिसमें वैदिक सिटी का निर्माण, कोटा खादर में डिज्नीलैंड, लठीरा तिगरी को जोड़ने के लिए गंगा पर पुल निर्माण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मल्टीलेवल पार्किंग आदि की जरूरत को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 75 करोड़ रुपए की योजना बनाकर शासन को भेजदी है। बता दें कि गंगानगरी में रंगीन फव्वारा, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, मनोरंजन पार्क, पक्के घाट आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457