सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति का कटा पैर
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपरला पर दशहरा की रात को निजी बस ने बाइक सवार नरेंद्र पाल को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान एक महिला की बस से उतरने के दौरान चपेट में आकर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नरेंद्र पाल को सिखेड़ा के सीएचसी में भर्ती कराया था जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन घायल नरेंद्र पाल को मेरठ मेडिकल से पिलखुवा के सीएचसी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां शुक्रवार को चिकित्सकों को नरेंद्र पाल की जान बचाने के लिए उसका पैर काटना पड़ा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500