# आयकर
#ईडी
# उ.प्र. सरकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जवाहर गंज में मेडिकल मार्किट स्थापित होने के कारण भवनों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। और कालेधन वालों का इस ओर आकर्षण बढ़ा है।
आर्य समाज के सामने वाली सड़क जो रेलवे रोड को जोड़ रही है, पर आवासीय भवन व्यवसायिक भवनों में तब्दील हो रहे हैं और इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो रहा है। इस मार्ग पर कई आवासीय भवन धीरे-धीरे करके व्यवसायिक भवनों में तब्दील हुए है। दाम आसमान छू रहे हैं।
पता चला है कि इस मार्ग पर एक मकान में बनी दुकान एक करोड़ रूपए में बिकी है यानि कि सर्किल रेट से करीब 5 गुना दाम पर। यह दुकान एक दवा विक्रेता ने खरीदी है, जिसके पास भारी कालाधन है। इस खरीद-बेच में बिचौलिए की तो मौज आई ही है, साथ ही स्टाम्प ड्यूटी की भी भारी चोरी हुई है। भारत सरकार के आयकर विभाग, व प्रवर्तन निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग को संज्ञान लेना चाहिए ताकि सरकार को भारी राजस्व मिल सके।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
