आत्महत्या करने पहुंचे व्यक्ति को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचे एक व्यक्ति को गोताखोरों, नाविकों तथा पुलिस ने पकड़ लिया और उसे समझा कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। उसके बाद परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है जब थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी एक व्यक्ति आत्महत्या करने के इरादे से ब्रजघाट पहुंचा। जैसे ही व्यक्ति ने आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया तो नविकों, गोताखोरों की सक्रियता ने व्यक्ति को बचा लिया जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़कर परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

